28 जनवरी 2025 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली के सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा नोएडा स्थित कृभको मुख्यालय का भ्रमण किया गया तथा कृभको द्वारा किसान समृध्दि हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यालय भ्रमण के दौरान श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी को कृभको के उपमहाप्रबंधक विपणन श्री स्वर्ण कुमार जी द्वारा मुख्यालय में कृभको द्वारा किसान हितार्थ बनाई गई मृदा परीक्षण एवं बीज जर्मीनेशन परीक्षण लैब का भ्रमण कराया गया तथा मृदा परीक्षण एवं बीज जर्मीनेशन परीक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अंत में श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी ने कृभको अध्यक्ष माननीय डॉ चंद्रपाल सिंह यादव जी अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया पैसिफिक से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कृभको द्वारा किए जा रहे कृषक हितार्थ प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की । मृदा परीक्षण लैब भ्रमण के लिए श्री सारन जी द्वारा श्री स्वर्ण कुमार जी, डॉ राजू सिंह एवं लैब स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया ।