लायंस क्लब दिल्ली किरण (321 ए 3) द्वारा 76 वाँ गणतन्त्र दिवस की पूर्व आज अपने रजत जयंती वर्ष में एक हजार गर्म स्वेटर अभाव ग्रस्त परिवारों को वितरित किये |
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लायन अर्चना गोयल व लायन विकास बंसल के अनुसार सर्व प्रथम हमने उपहार कूपन वितरित किये ततपश्चात सभी कूपन धारिओ को उनकी साइज़ के अनुसार स्वेटर भेंट किये गये |
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ० अंजलि गुप्ता व क्लब सचिव लायन अमित गोयल ने पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश बिंदल , लायन राजीव अग्रवाल , प्रान्तीय सचिव लायन एस० जयरमण ,सम्भागीय अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल का स्वागत करते हुए घोषणा की हमारा इसी मास में तीसरा सेवा कार्य है हम लायन सेवा सप्ताह में छात्र वंदन कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को पाठ्य प्रस्तुको का वितरण करेंगे |
इस अवसर पर लायन ओंकार अग्रवाल , लायन राजीव संगल , लायन अरविन्द शर्मा , लायन भूपेंद्र तिवारी , लायन नेहा अग्रवाल , लायन योगेन्द्र बंसल , लायन जी० सी० गुप्ता , लायन सतेन्द्र अग्रवाल, लायन पवन अग्रवाल . लायन प्रेमलता अग्रवाल , लायन शिव कुमार बंसल , लायन रोहित गर्ग , लायन राजीव एम० यश्र्मणी , लायन इन्दु खन्ना , लायन एस० एन० माथुर सहित अनेक गन मान्य अतिथि उपस्थित रहे |