भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा 21 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली मुख्यालय पर कृषि उत्पाद निर्यात पर तीन दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारत के 9 राज्यों के 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्य कार्याधिकारी श्रीमती सावित्री सिंह जी द्वारा किया गया। श्रीमती सिंह ने बताया कि कृषि सहकारी समिति द्वारा कृषि उत्पाद निर्यात किसान समृध्दि में नया मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम कोर्डिनेटर श्रीमती इन्द्र प्रीत कोर, श्री हेमन्त यादव जी सहायक निदेशक एवं श्रीमती कविता मक्कड़ जी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया। संस्थान की ओर से प्रतिभागियों के लिए ठहरने एवं भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषि उत्पाद निर्यात में एपीडा की भूमिका, निर्यात प्रक्रिया, क्वालिटी एश्योरेंस एवं सर्टिफिकेशन , सप्लाई चेन मेनेजमेंट, मार्केटिंग एंड ब्रांडिंग, इंटरनेशनल ट्रेड कानून आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सहकारी निर्यात मर्यादित का भ्रमण कराया गया जहां माननीय प्रबंधक निदेशक डॉ अनुपम कौशिक जी, व्यवसाय प्रबंधक श्रीमती प्रेरणा सिंह जी की गरिमामई टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा श्रीमती प्रेरणा सिंह जी द्वारा कृषि उत्पाद निर्यात पर विशिष्ट जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों द्वारा हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त किया गया।
सभी सफल प्रतिभागियों को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, सारन दीप को आपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, सचिव श्री संतराम जी, गामड़ी कोआपरेटिव मल्टी पर्पज सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री आनन्द चौहान ( पूर्व उपमहाप्रबंधक दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज नई दिल्ली) एवं कानूनी सलाहकार श्री आशीष कुमार एडवोकेट ने भाग लिया। श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जस्सको की सक्रिय सहभागिता को कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा रेखांकित किया गया।