अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन क्रिएटिव अनलॉक द्वारका में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का आगाज सभी आमंत्रित कवियों की पावन उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ।तत्पश्चात नलिनी राज मौसम ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।लोकप्रिय कवयित्री शुभ्रा पालीवाल ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया।वरिष्ठ हास्य कवि बाबा कानपुरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।काव्य कार्नर फाउंडेशन संस्था की संस्थापिका एवं वरिष्ठ समाज सेविका डॉ पूजा सिंह गंगानिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई।विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ कवि डॉ ओंकार त्रिपाठी, गीत ऋषि प्रमोद मिश्र "निर्मल", दूरदर्शन के अधिकारी इसहाक खान, बेटियां कहानी ग्रुप के फाउंडर मुकेश पटेल,राब्ता फाउंडेशन संस्था के संस्थापक शिवम झा "कबीर" शामिल हुए।अन्य शामिल होने वाले कवियों में जिन्होंने कार्यक्रम में काव्य पाठ किया लोकप्रिय कवयित्री एवं संचालिका नलिनी राज"मौसम", लोकप्रिय कवयित्री एवं एंकर राधा गुप्ता "राधिका", वरिष्ठ कवयित्री सीमा रंगा इंद्रा ,लोकप्रिय कवयित्री पूजा शुक्ला,वरिष्ठ शायर संजीव जैन "नादान" लोकप्रिय कवयित्री विभा राज "वैभवी" लोकप्रिय कवयित्री एवं संचालिका डॉ उषा श्रीवास्तव "उषाराज", लोकप्रिय कवि डॉ राजेश श्रीवास्तव, श्रृंगार की लोकप्रिय कवयित्री एवं संचालिका स्वाती शर्मा,हास्य कवि अमित गुप्ता,बाल कवि सानिध्य गुप्ता, वरिष्ठ कवयित्री डॉ वर्षा सिंह,लोकप्रिय कवि हेमंत अग्रवाल,लोकप्रिय कवि एवं चित्रकार पंकज कुमार तिवारी,लोकप्रिय कवि एवं शायर हिमांशु शुक्ला,वरिष्ठ कवयित्री एवं एंकर डॉ पारुल अग्रवाल, वरिष्ठ कवयित्री डॉ शिखा रानी,जनप्रिय शायर नवीन बग्गा,वरिष्ठ साहित्यकार अंजनी द्विवेदी "अनमोल" विकास मिश्र "सागर" शामिल हुए।अन्य आमंत्रित अतिथियों के रूप में सुमित कुमार मिश्र,डॉ सुशील द्विवेदी,रोहित राजपूत, सुमित राजपूत,ललित कुमार मिश्र,विक्की रंगा,हरेंद्र कुमार,मनीष कुमार आदि शामिल हुए जिनको संस्था द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रो अंजनी द्विवेदी अनमोल ने सभी साहित्यकारों,कवियों, कवयित्रियों,सुधि श्रोताओं,दर्शकों तथा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी ने मिलकर कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिया।इस शानदार कार्यक्रम की शानदार शुरुआत आदरणीया शुभ्रा पालीवाल ने अपने सधे हुए एवं सटीक संचालन के माध्यम से किया उनकी भाषा शैली उच्च कोटि की थी सभी कवियों के काव्य पाठ के लिए आमंत्रित करने के स्पेशल पंक्तियां पढ़ना उनकी ये बात सभी को बहुत पसंद आई।अंजनी द्विवेदी ने कहा कि सभी कवियों ने बहुत ही शानदार काव्यपाठ किया,उसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयाँ देता हूँ तथा भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ भी प्रेषित करता हूँ।आज पुनः साहित्य को,स्नेह को,सम्मान को और मानवता की जीत हुई। दंभ और लालच पुनः साहित्यकारों के बीच हार गया। आप सभी ने मेरे और विकास मिश्र सागर के आह्वान पर साहर्ष अपनी सहमति व स्वीकृति प्रदान की,उसके लिए मैं आप सभी को बड़े ही आदर और सम्मान के साथ सस्नेह सादर प्रणाम करता हूँ सभी कवियों ने बड़ी मनमोहक एवं लाज़वाब रचनाएँ पढ़ीं,आप सभी का काव्यपाठ बहुत ही सराहनीय एवं शानदार रहा।शुभ्रा पालीवाल के शानदार संचालन तो शानदार था ही तथा बहुत ही अनुभवी,सटीक,सधा हुआ भी था।एक निश्चित समय में इतने लोगों का काव्यपाठ के लिए आमंत्रित करना ही उनके मजबूत व सुंदर संचालन को दर्शाता है। सभी के लिए विशेष शेर बोलना आपके उम्दा व सुंदर संचालन का प्रमाण है। व्यासपीठ पर विराजमान बाबा कानपुरी,डॉ. पूजा सिंह गंगानिया,डॉ ओंकार त्रिपाठी ,प्रमोद मिश्र निर्मल, तथा मोहम्मद इसहाक खान ने बहुत ही लाज़वाब काव्यपाठ किया। आमंत्रित कवियों और कवयित्रियों में सभी का काव्यपाठ बहुत ही सराहनीय एवं शानदार था। सभी की रचनाएँ विविधतापूर्ण थीं। कार्यक्रम में अपनी रचनाओं के माध्यम से कवियों ने सभी प्रकार के रसों की बौछार की,फुहार छोड़ी। अंजनी द्विवेदी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त करते हुए अंजनी कुमार द्विवेदी ने कहा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले बर्थडे बॉय अमित चौहान,रोहित राजपूत,,सुजीत सिंह,रोहित पाण्डेय (रिंकू जी) मिलिट्री मैन ललित मिश्र,कैमरामैन सुमेर सुधांशु जी, आशीष पांडेय व अन्य जो कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वालीं क्रिएटिव अनलॉक की मालकिन गिरिका बत्रा जी के प्रति कृतज्ञता सहित आभार ज्ञापित व्यक्त किया।सभी की प्रस्तुति बहुत ही शानदार व सराहनीय रही। इस शानदार कार्यक्रम की सफलता के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।सभी कवियों ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को सफल बनाया। दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक ये कार्यक्रम चलता रहा। काव्यपाठ के बाद अतिथियों के द्वारा संस्था की तरफ से सभी सम्मानित कवियों और अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटी देकर सम्मानित किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।