जनपद कड़कड़डूमा स्थित पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय एजीसीआर कॉलोनी में दिनांक 25/11/2024 से 07/12 /2024 तक कार्यशाला का आयोजन NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान), दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। जो कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने प्रायोजित (sponsor) किया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि NIELIT भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है।
उक्त कार्यशाला कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई है l
कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या महोदया श्रीमती अंजली जैन के कर कमलों से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया प्राचार्या ने छात्रों को कार्यशाला की योजना और उद्देश्य के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया।
सत्र का संचालन NIELIT के फैकेल्टी अंशिक बंसल, विकास सिमर और देवांश सर ने किया।
जिनका मार्गदर्शन कुमारी अल्पना अग्रवाल,( वैज्ञानिक,) और कंचन रानी,(वैज्ञानिक )द्वारा किया गया। कार्यशाला में छात्रों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक रूप से AI के संप्रत्यय को समझाया गया छात्रों ने सत्र में गहरी रुचि दिखाई और इसमें AI से सम्बन्धित चर्चाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया l
छात्रों ने अपनी शंकाओं को सबके सामने रखा और इस सत्र के दौरान शंकाओं का समाधान भी किया गया l उन्होंने शिक्षा में A.I. के उपयोग के हाल के रुझान के बारे में भी बात की छात्रों को A.I. के प्रकारों के बारे में जानकारी मिली और वे विभिन्न ऐप्स में उपयोग की जाने वाली A.I. के प्रकार छात्रों ने इस कार्यशाला से अर्जित ज्ञान का प्रयोग करते हुए कई प्रोजेक्ट भी तैयार किए ।
कार्यशाला में सिखाए जा रहे नवाचार और अनुप्रयोगों
की प्रगति के मूल्यांकन हेतु प्राचार्या श्रीमती अंजलि जैन और NIELIT के कार्यकारी निदेशक श्री सुभांशु तिवारी जी समय समय कार्यशाला का औचक निरीक्षण भी करते रहते हैं।
विद्यालय की पी एम श्री प्रभारी श्रीमती शिल्पी सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण पीए श्री योजना के तहत छात्रों को दी जा रही जो कि छात्रों को केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा दी जा रही विभिन्न अवसरों में से एक अमूल्य अवसर है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में छात्रों के समग्र विकास की बात की गई है । जिसमें कौशल विकास एक प्रमुख स्तंभ है। प्राचार्या अंजलि जैन ने कार्यशाला के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय एजीसीआर कालोनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और NCF 2023 में उल्लेखित सभी प्रावधानों को अपना धर्म मान कर आत्मसात किया है और पालन करने में सदैव अग्रसर रहा है।