संविधान दिवस के अवसर पर हिंदी अकादमी दिल्ली के सौजन्य से एक कवि सम्मेलन का आयोजन जेतवन पब्लिक स्कूल मदनगिरि,दिल्ली के प्रांगण में मदन लाल राज के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है। हिंदी अकादमी सांस्कृतिक संस्थाओं,महाविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन करती रहती है।इसी क्रम में यहां भी आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य विजेंद्र बौद्ध करेंगे।कार्यक्रम में शामिल होने वाले कवियों में वरिष्ठ कवि कमलेश जैन वसंत, लोकप्रिय ओज कवि गौरव चौहान,श्रृंगार कवयित्री मोनिका देहलवी,उदीयमान आशु कवि विकास मिश्र,लोकप्रिय कवयित्री सीमा रंगा इंद्रा,मदन लाल राज, डॉ नाथूलाल, डॉ अमित धर्म सिंह, डॉ बी पी मयंक,आर डी गौतम विनम्र,समय सिंह जौल,और शिव कुमार प्रेमी आदि शामिल होगे। जैतवन पब्लिक स्कूल इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों के इस कार्यक्रम में सफल होने की संभावना है।हिंदी अकादमी दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि हिंदी अकादमी दिल्ली नवांकुर कवियों लिए भी इस तरह के अवसर उपलब्ध कराती रहती हैं।हिंदी अकादमी दिल्ली की सदस्या सरला मिश्रा सरस,सुरेश सिंह,सचिव संजय गर्ग ,विनीत पांडेय सभी हिंदी अकादमी दिल्ली के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को प्रार्थमिकता प्रदान करते हैं