भुवनेश सिंघल द्वारा कई वर्षों से जारी मंत्र सुनाओ पुरुष्कार पाओ अभियान की श्रृंखला में आज भजनपुरा मैन मार्किट में पुनः कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका समर्थन करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायिका अंजली द्विवेदी पहुंचीं और बच्चों व महिलाओं से मंत्र, चौपाई, चालीसा, श्लोक, आरती, भजन, गुरुवाणी व जिनवाणी आदि सुनकर उन्हें पुरुष्कार बांटे। अंजली द्विवेदी ने कहा कि भुवनेश सिंघल का यह अभियान अपने आप में अद्भुत पहल है जिससे लोगों में धर्म व संस्कृति के प्रति जुड़ाव बढ़ रहा है। अभियान से लोग संस्कारित हो रहे हैं। सम्पूर्ण देश में ऐसे अभियान होना बहुत जरूरी है। जो पहल भुवनेश सिंघल ने शुरू की हुई है वो धर्म क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणा है। वहीं भुवनेश सिंघल ने कहा कि वो इस अभियान को पिछले तीन वर्षों से चला रहे हैं और इस अभियान के माध्यम से अब तक डेढ़ लाख लोगों को मंत्र आदि सिखाया जा चुका है। लाखों लोग ऐसे भी हैं जो तेजी से धर्म के संस्कारों को सीख रहे हैं और हमसे जुड़ना चाहते हैं। इस अभियान का समर्थन करने अनेक प्रसिद्ध लोग समय समय पर पहुंचते हैं। इस अवसर पर मुख्य लोगों में भाजपा मण्डल के मंत्री विपिन कुमार, ललित आनंद, अजय कुमार, प्रिंस, राहुल, रविन्द्र व वैभव आदि उपस्थित रहे।