भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मारक व्याख्यान का आयोजन संसद मार्ग स्थित आकाशवाणी के रंगभवन सभागार में 29 नवम्बर को सायं 4 आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष किया जाएगा। इस वर्ष के आयोजन का विषय है -"वैश्विक क्षितिज पर भारत की बढ़ती भूमिका" और वक्ता हैं - राज्यसभा के माननीय उप-सभापति श्री हरिवंश ।
ये व्याख्यान सायं ठीक 4.00 बजे शुरू होकर सायं 5.30 तक चलेगा।