व्यौपारी नेता व चाँदनी चौक के सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल, नागपुर से पधारे कैट के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री बी० बी० भरतीया, दिल्ली कैट के अध्यक्ष श्री विपिन आहूजा, भारतीय व्यौपार व उद्योग मंडल के अध्यक्ष श्री कैलाश गुप्ता, सहित 40 से अधिक व्यौपारी नेता लीला दर्शन के लिये पधारे | स्वागत कक्ष में लीला पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुऐ सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नवीन प्रांसगों के साथ पारम्परिक लीला मंचन के लिये लीला कमेटी को बधाई देते हुऐ देश में धार्मिक आयोजनो द्वारा देश की आर्थिक व्यवस्था में योगदान के लिये व्यौपारी जगत को बधाई दी | उन्होने सपष्ठ रूप के कहाँ जब में सांसद नहीं था तब भी में निरंतर यहाँ आता रहा हूँ यही से प्ररेणा लेकर मेरे क्षेत्र में संपन हो रही रामलीलाऑ के मंच पर नही जाता हूँ | श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ विशुद्ध रूप से व्यौपारीयों द्वारा संचालित रामलीला हैं तथा एक मात्र रामलीला कमेटी हैं जो व्यौपारीयों का सम्मान करके यह घोषणा करती हैं कि व्यौपारी अपनी धार्मिक मान्यताओं के द्वारा देश की अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान करते हैं |
लीला के दर्शनार्थ पदमश्री सुप्रसिद्ध नृत्यगणा सुश्री नलनी – कमलनी भी लीला स्थल पर पधारी |
आज की लीला में पर्यावरण प्रेमी भगवान श्री राम की लीला को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया | चित्रकुट में अपने कुटिया के चारो तरफ पीपल, बड़, तुलसी, आंवला व अशोक के बृक्ष लगा कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया |
श्री राम : - हे सीते हम अपनी कुटिया के चारो तरफ अपने स्वस्थ व वायुमंडल को संरक्षरित करने के लिये पौधो का वनक्षेत्र विकासित करेंगे |
श्री लक्ष्मण : - भईया आदेश दे कौन – कौन से पौधे लगाऐ कृप्या बताऐ |
श्री राम : - पीपल का वृक्ष पूरे – जीवन दिन रात प्राणवायु उपलब्ध करवाता हैं |
बड़ के वृक्ष शीतलता प्रदान करता हैं भ्राता लक्ष्मण हम गुरू विशिष्ठ के आश्रम
में बड़ के वृक्ष के नीचे बैठ कर विधा अध्ययन करते थे | हम अमृतफल आंवला
के पौधे लगाऐगें यह प्रत्येक स्वरूप में अपना दायित्व नही छोड़ता | हम अशोक
के पौधे लगाऐगें यह ध्वनि प्रदूषण को तो रोकती ही हैं साथ में स्त्री रोगो में भी
ओषधी का कार्य करते हैं | हम माँ तुलसी के पौधो का लगाऐ, हम पुजा करेंगे,
जीवन का सुरक्षित करेंगे | यह पौधे मानव – वन प्राणियों – पक्षियों के लिये
आवश्यक हैं |
वृक्षो से भरपूर प्रभुराम के निवास स्थान के चारो ओर पक्षियों ने अपना डेरा
डाल दिया तथा माता सीता – प्रभुराम ने उनके साथ नृत्य प्रस्तुत कर संदेश
दिया मानव द्वारा वन पक्षियों का संरक्षण आवश्यक हैं |
लीला के संरक्षक श्री तरुण गुप्ता, महामंत्री श्री मितिन गर्ग, लीला मंत्री श्री
मदन खत्री, उपप्रधान श्री एल० सी० शर्मा, श्री कौशल अग्रवाल, श्री योगेंद्र बंसल
विशेष रूप से उपस्थित रहे |
प्रेषक
सुरेश बिंदल