आज दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई के सौजन्य से टीम लीडर श्री विशाल जी के नेतृत्व में गांव खंजर पुर निकट मोदी नगर उत्तर प्रदेश में एक निशुल्क नेत्र जांच एंव निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ श्री देवेन्द्र सांगवान एवं श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कैम्प में 81 लोगों की आंखों की जांच की गई जिनमें 35 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिंहित किया गया जबकि 30 लोगों को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। कैम्प की अति सुन्दर व्यवस्था के लिए दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने शेखर सांगवान एवं उसकी टीम को बधाई दी।
डॉ श्राफ होस्पीटल दरियागंज की टीम में कैम्प इंचार्ज श्री विशाल, कुमारी दीपाली, शिखा, सानिया अली,महक,लिजा, कुमकुम, पूजा भगत एवं श्री महीपाल जी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।