नई दिल्ली केशव फाउंडेशन द्वारा देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्टार सांसद मनोज तिवारी ने अपने सरकारी आवास से श्री रामचंद्र जी का भगवा झंडा लहराकर 28 स्कूटी राइडर्स को खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के लिए रवाना किया। सांसद मनोज तिवारी जी ने मीडिया को बताया कि लोकेश वर्मा की संस्था केशव फाउंडेशन के द्वारा देश के कई हिस्सों से आए 28 स्कूटी दिव्यांग राइटर को खाटू श्याम के दर्शन के लिए लोकेश वर्मा जी के द्वारा आयोजित एक इवेंट के द्वारा राजस्थान की रिंग्स की खाटू श्याम मंदिर गए ईगल स्पेशल ग्रुप के गोविंदा और उनकी टीम को सपोर्ट कर कर खाटू जी मंदिर के लिए रवाना किया गया । लोकेश वर्मा ने मीडिया को बताया कि दिव्यांग खिलाड़ी का हौसला किसी भी साधारण इंसान के हौसले से कई गुना होता है। । दिव्यांग स्कूटी राइडर्स के इस ग्रुप को ईगल स्पेशल ग्रुप के गोविंदा द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस ग्रुप में पुरुषों के अलावा कुछ साहसी महिलाएं भी शामिल हैं। गोविंदा ने मीडिया को बताया कि इस ग्रुप में कई सारे व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर में भारत के लिए गोल्ड सिल्वर और रजत मेडल तक जीत चुके हैं। नवरात्रि में उनका काफी मन हो रहा था की खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर जाएं। केशव फाउंडेशन की पहल पर सांसद मनोज तिवारी जी ने जो कि खुद केशव फाउंडेशन के संरक्षक भी हैं द्वारा लोकेश वर्मा के एक आग्रह पर ही अपनी उपस्थिति अपने आवास से करवा कर अपनी सभी सदस्यों से मिल कर उनका हौसला अफजाई करी । सांसद मनोज तिवारी जी ने मीडिया को बताया कि लोकेश वर्मा द्वारा इस तरह के साहसिक इवेंट कई बार की जा चुके है।इस ग्रुप ने तेजपाल ,अमित यादव जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी सहित अन्य कई खेलो के खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं । इसी इवेंट में जा रहे दिव्यांग व्यक्तियों ने लोकेश वर्मा और ईगल ग्रुप का विशेष धन्यवाद किया ।इस ग्रुप के संस्थापक अमीर सिद्धिकी ने केशव फाउंडेशन और इस कार्यक्रम के सपोर्ट कर्ता केशव इवेंट्स का दिल से शुक्रिया प्रकट किया ।