आज़ दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन दिल्ली में जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि की विशेष आम सभा संपन्न हुई। इस अवसर पर जस्सको समिति की ओर से आयोजित सहकारी विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि माननीय श्री श्रवण कुमार उपमहाप्रबंधक कृभको, डॉ राजू सिंह एग्रोनोमिस्ट कृभको, पूर्व वरिष्ठ पत्रकार आज़ तक श्री आलोक कुमार, श्री आनन्द चौहान पूर्व उपमहाप्रबंधक दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज , श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल अध्यक्ष सारन दीप को आपरेटिव अर्बन टी सी सोसायटी लि, डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार एवं डॉ अशोक तिवारी पूर्व मेंटर शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार ने सहकारी विचार गोष्ठी में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री श्रवण कुमार जी उपमहाप्रबंधक कृभको के द्वारा कृभको के उत्पादों एवं कृभको द्वारा किसानों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कृभको एग्रोनोमिस्ट डॉ राजू सिंह जी ने बताया कि गहन रिसर्च से सामने आया है कि बिना अधिक जुताई किए भी श्री अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है। श्री आर पी साहू डायरेक्टर दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन एवं डायरेक्टर दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक द्वारा गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। जस्सको अध्यक्ष श्री शिवदत्त सिंह त्यागी जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।