हिंदी साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से कार्य कर रही साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'उद्भव' ने मारवाह स्टूडियो नोएडा में शिक्षक दिवस के अवसर पर अनेक शिक्षाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार और दिल्ली विश्वविद्यालय के पी जी डी ए वी कॉलेज (सांध्य) के हिंदी विभाग में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे प्रो. हरीश अरोड़ा को भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी के कर कमलों से सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ उद्भव संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों से यह सम्मान प्रदान किए जा रहे हैं। । इस अवसर पर प्रो. अरोड़ा को मारवाह स्टूडियो एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन फोरम के अध्यक्ष संदीप मारवाह जी की ओर से फोरम की सदस्यता भी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए प्रो. हरीश अरोड़ा ने कहा कि ' कोई भी सम्मान व्यक्ति को उसके दायित्वों का पुनर्बोध तो कराता ही है साथ ही उसे ओर अधिक कार्य की प्रेरणा भी देता है।' उद्भव के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेक गौतम ने प्रो. अरोड़ा की साहित्यिक और जीवन यात्रा के संघर्षों पर बात करते हुए कहा कि प्रो. अरोड़ा का सम्मान शिक्षक जगत का ही नहीं वरन उद्भव का सम्मान है। प्रो. हरीश अरोड़ा हिंदी साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है। इनकी 40 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे पूर्व में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के दूरशिक्षा निदेशालय में प्रोफेसर और निदेशालय के निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।