आनंद औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मोहन नगर, गाजियाबाद में आज दिनांक 15 अगस्त, 2024 को, 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्थान के सचिव श्री विनीत गोयल, संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री योगेश गर्ग एवं प्राचार्या प्रोफ़ेसर निशा सिंह के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया ।
इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशभक्ति का प्रदर्शन केवल सीमाओं के लड़ाई लड़कर ही नहीं हो सकता वरन यदि हम सभी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह देश हित को दृष्टि में रखकर करते हैं यह भी सच्ची देशभक्ति ही है। महाविद्यालय के सचिव आदरणीय श्री विनीत गोयल जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिवस की सार्थकता तभी है जब हम इस दिवस को केवल औपचारिक रूप से मनाने के बजाय उसके महत्व को समझते हुए आजाद भारत के विकास के लिए तन, मन, धन से समर्पित होकर व तत्पर रहकर कार्य करें। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष आदरणीय श्री योगेश गर्ग जी ने भी सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
महाविद्यालय द्वारा संस्कृति मंत्रालय के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।जिसमें 12 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के संप्रेषण क्लब द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विभागों के लगभग 50 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।13 अगस्त 2024 को सांस्कृतिक क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के लगभग 25 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग लिया । अभियान की इसी श्रृंखला में सांस्कृतिक क्लब के द्वारा विभिन्न विभागों के 40 छात्र- छात्राओं को तिरंगा वितरित किया गया। दिनांक 14 अगस्त 2024 को सभी छात्र व छात्राओं ने अपने घर पर तिरंगा लगाकर अपनी सेल्फी को महाविद्यालय में साझा किया। 15 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के सामुदायिक क्लब एवं अमृत मंथन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक मैराथन (रन फोर भारत) का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ,प्रवक्तागण एवं छात्र-छात्राओं ने अत्यंत जोश व उत्साह के साथ भाग लिया । इस मैराथन का आयोजन महाविद्यालय परिसर से न्यायालय कार्यालय मजिस्ट्रेट, इंदिरापुरम कमिश्नरेट, गाजियाबाद तक किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद मिष्ठान वितरित किया गया ।
प्राचार्या
मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
मोहन नगर ,गाजियाबाद