आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ लॉ मोहन नगर गाजियाबाद के एलएलoबीo (3 वर्षीय पाठ्यक्रम) के लगभग 50 छात्र-छात्राओं द्वारा बंगाल के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार व हत्या के मामले के विरुद्ध हाथ पर काली पट्टी बांधकर एक रैली का आयोजन किया जिसमें विभिन्न पोस्टर बैनर इत्यादि के माध्यम से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई व शीघ्र न्याय प्रदान करने की अपील की गई तथा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों की भी आलोचना की गईl
रैली के माध्यम से समाज के पुरुष व महिला वर्ग को भी जागरूक करने का प्रयास किया गयाl रैली के आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) निशा सिंह विधि संकाय अध्यक्ष श्रीमान अंकुर गुप्ता,सहायक प्रोफेसर श्रीमान मोहित कुमार, श्रीमती विशाखा सिंह के साथ-साथ छात्राओं में सृष्टि, नितिन, इरम, कनक, कंचन, कीर्ति, श्वेता, निशा,रोहित, साहिबl,अंजू, संजय, पूजा, आशीष, इत्यादि का योगदान रहा