अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह आज प्राथमिक विद्यालय सिहानी 4 में एवं नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी गाज़ियाबाद में पूरी टीम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। बाबा विद्यानंद त्यागी जी प्रधानाचार्या श्रीमती सत्यवीर कौर जी अमित्र फाउंडेशन्स की टीम तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट एवं शिक्षिकाओं के साथ झंडारोहण किया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, सभी कार्यक्रम प्रारम्भ से ही सुन्दर छटा बिखरा रहे थे आज की सभी प्रस्तुतियां शानदार रही। सभी छात्राओं की मेहनत तैयारी में कोई कमी नहीं थी कम साधन में भी कार्यक्रम कैसे बेहतरीन हो सकते हैं यह भी देखने को मिला अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बाबा विद्यानंद त्यागी जी , भानु त्यागी पार्षद नितीन पाल एवं पार्षद सुमन लता जी उपस्थित रही अमित्र फाउंडेशन्स से सचिव अंजू उपाध्याय, संजय दाधीच, मोहन राव, नितीन अग्रवाल तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट उपस्थित रहे । अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे सभी छात्राओं को तथा सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित किया प्रधानाचार्या श्रीमती सत्यवीर कौर जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।