नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली अमरनाथ बर्फानी आश्रम में आरडब्ल्यूए सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप में लगभग 169 लोगो ने अपनी तरह-तरह की जांचे करवा कर उठाया लाभ,पार्षद वीर सिंह पवार ने भी पहुंचकर शिविर का किया निरीक्षण। इस जांच शिविर में डॉक्टर पुनीत वशिष्ठ(क्रिटिकल केयर कार्डियोलॉजी), मोहम्मद अशफाक अंसारी (मैनेजर कॉर्पोरेट रिलेशंस) यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा एक्सटेंशन। इस जांच शिविर कैंप में श्रेया अस्पताल से डॉक्टर संतोष के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थिति रही, डेंटल केयर से दिलशाद गार्डन के डॉक्टर चंद्रदीप सूरज पासवान साथ ही में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष टंगल सिंह हरसाना, मनीराम, सुरेश मलिक, विजय वर्मा, दीपक सागर, दीपक, समाजसेवी डॉक्टर राकेश रमन झा, साजिद चौधरी व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग इस जांच शिविर कैंप में उपस्थित रहे तथा कैंप को सफल बनाने में सभी एलने अपना पूरा-पूरा योगदान दिया।