दिल्ली 25जुलाई:~सावन में कावड़ भक्तो को समर्पित करते हुए प्रसिध्द गायक राम राज द्वारा दो भजनों का लोकार्पण किया गया।
आज श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा प्रसिद्ध गायक राम राज द्वारा गायन किए गए दो भजन "हरिद्वार में जाऊंगा,कावड़ भर लाऊंगा" ओर प्रथम रेप भजन "ॐ नमो शिवाय"का लोकार्पण किया गया।यह दोनों भजन यूट्यूब चैनल राम राज वोहरा पर देखे जा सकते है।इन भजनों में संगीत जतिन शर्मा, भजनों का वीडियो का निर्देशन आकाश फोटोग्राफी, साजन स्टूडियोएवं सहायक सोनी ब्रदर्स ,कौशल पांडे द्वारा किया गया।गायक राम राज ने कहा कि "यह भजन कावड़ भाईयो की भक्ति भाव को समर्पित करते हुए प्रस्तुत किए गए हैं। हम कामना करते हैं कि सभी शिव भक्तों को भक्ति में सरोबार करने में सहयोगी सिद्ध हो"
इस अवसर पर स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि*"युवाओ द्वारा कावड़ लाना ओर इस श्रृंखला में यूवाओ द्वारा आधुनिकता के साथ संस्कारों से ओत प्रोत भजन गायन करना भक्ति मार्ग पर अच्छा प्रयास एवं संदेश है।सनातनी यूवाओ को किसी न किसी तरह धर्म के मार्ग पर अग्रसर रहने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
भजन लोकार्पण के अवसर पर स्वामी जी के साथ गुरु माता जी,विजय भसीन,निर्देशक आकाश एवं संगीतकार जतिन शर्मा उपस्थित रहे।
See video you tub channel:- Ram raj vohra
ReplyDelete