दिनांक 23 जून 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में श्री शिवदत्त सिंह त्यागी जी के नेतृत्व में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से जहांनगढ दौझा जिला बागपत उ प्र निशुल्क नेत्र जांच एंव निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार एवं दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में ऐलोपैथिक चिकित्सक डॉ अभिमन्यु सिंह एवं होम्योपैथी चिकित्सालय विशेषज्ञ डॉ राम सिंह पाराशर जी ने निशुल्क दवाइयां एवं निशुल्क जांच सेवा प्रदान की गई।
शिविर में 225 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 80 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क नजदीक के चश्मे एवं 68 लोगों को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। जबकि 25 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। इस अवसर पर जस्सको अध्यक्ष श्री शिवदत्त सिंह त्यागी जी द्वारा दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी को 51000 रुपए का चैक अनुदान स्वरूप प्रदान किया गया। शिविर संचालन में जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल,श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती शारदा रानी, श्री नीरज त्यागी, श्री पवन कुमार त्यागी, श्री सुशील त्यागी, श्री सुनील उर्फ बिल्लू त्यागी, श्रीमती सविता, कुमारी अंशुल, श्री इंताज अली, चौधरी आश बीर सिंह, श्री राकेश त्यागी,वरिष्ठ समाजसेवी श्री वीर मोहम्मद ने सराहनीय योगदान दिया। डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल की टीम द्वारा शिविर में प्रदान की गई सेवाओं के लिए टीम लीडर श्री वेद प्रकाश जी को 2100 रू एवं अन्य सभी सदस्यों में प्रत्येक को 1100 रुपए की राशि भेंट की गई।