गाज़ियाबाद । प्रतिष्ठित चैनल एवं पत्रिका ट्रू मीडिया के तत्वावधान में 2 जून 2024 को ट्रू मीडिया स्टूडियो में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज कामदेव ने की। और मुख्य अतिथि डॉक्टर जयप्रकाश मिश्र रहे। श्री दिनेश आनंद व निधि भार्गव 'मानवी' विशिष्ट अतिथि रहे। स्वागत करता ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति रहे और कार्यक्रम का मनमोहक संचालक श्री ज्ञानेंद्र प्रयागी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्जवलित कर हुई। उसके बाद ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी अतिथियों तिरंगा पटका पहनाकर अभिनन्दन किया। सभी श्रोताओं को आकर्षित करने वाली इस काव्य गोष्ठी में सर्वश्री ओमप्रकाश प्रजापति, ज्ञानेंद्र शर्मा, मनोज कामदेव, नयन नीरज, रूबी शोम, जारा खान, दिनेश आनंद, लक्ष्मी अग्रवाल, पूजा श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव 'राज', प्रभा दीपक शर्मा, संगीता वर्मा, अंजना जैन, निधि भार्गव मानवी, डॉक्टर जयप्रकाश मिश्र, दीपक दीप, बबली सिंह वान्या, हिमांशु शुक्ल, शिव शंकर लोध राजपूत, पारो चौधरी, अनुराधा सिंह, पुनीता सिंह, शशि किरण, पंडित नमन, नेहा शर्मा, दीपिका वल्दिया, भूपिंदर कौर सचदेवा, अर्चना झा, स्नेह लता पांडे ने काव्य पाठ से सभी को आकर्षित किया। इस अवसर पर शिव शंकर लोध राजपूत ने सभी अतिथियों के कलर स्केच बनाकर उन्हें भेंट किये। कार्यक्रम के अंत में ट्रू मीडिया के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया।