संस्था महिला सशक्तिकरण, बाल उत्थान, गौ संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान के विकल्प आदि पर कार्य करती है ।संस्था की सयोजिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य का कहना है कि समज मे अहम कडी महिलाऐ ओर युवा वर्ग है हमे इन पर ध्यान देने की जरूरत है ।अगर हमारे यूवा संस्कार वान हो गए तो हमारे समाज अपने आप ही मजबूत हो जाएगा । महिलाओ को आत्मनिर्भर होने की बहुत जरूरत है ।महिलाओ मे टैलंट की कोई कमी नही बस सिर्फ मार्गदर्शन की कमी है । हमने पिछले वर्ष 310 महिलाओ को प्रशिक्षण दिया था ।अपनी संस्था की तरफ भरपूर कोशिश करते है ।समय समय पर शिविर भी लगाने जाते है । प्रदेश उपाध्यक्ष निरू कौशिक जी का कहना हैकि अगर हम ऐसे ही मिल झूल कर काम करते रहे तो समाज मे एक दिन बहुत बडा योगदान हमारी संस्था का रहेगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिता यादव जी का कहना हैकि हमारी संस्था बच्चो व महिलाओ के लिए काफि अच्छा कार्य कर रही है । प्रदेश महामन्त्री मनजीत कौर जी ने सभी को बता कि हमारी संस्था बिना किसी भेदभाव के कार्य करती है । संस्था मे किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही है हर वर्ग से महिलाऐ जुडी हुई है । प्रदेश उपाध्यक्ष मधु शर्मा जी भी हमेशा संस्था मे सेवा कार्य के लिए तत्पर रहती है । आरती मेहता भी समय समय पर युथ शिविर के लिए बच्चो को उत्साहित करती है ओर शिविर मे बच्चो को भेजती भी रहती है। प्रदेश सचिव बबीता सिंह भी महिलाओ को आत्मनिर्भर करने हेतु पार्लर के शिविर लगाती रहती है ।
इस अवसर पर सरोज यादव ,पिंकी कश्यप, जिला अध्यक्ष राखी ,जिला महामन्त्री अन्सुल जी ,भागमली जी सादना राघव जी ,पिकी जी, निलम जी,पूनम शर्मा ,ओर हमारे भाई प्रमोद ,रविन्द्र, धर्मेन्द्र, लगभग सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।