आज़ दिनांक 30 जून 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि की वार्षिक आम सभा की बैठक डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार की अध्यक्षता में पी-4/ए-4 दिलशाद गार्डन दिल्ली 110095 पर आयोजित की गई। बैठक में समिति की वार्षिक रिपोर्ट, आय-व्यय एवं बेलेंस शीट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। समिति द्वारा वर्ष 2023-2024 के लिए अपने सदस्यों की शेयर मनी पर 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की गई। बैठक में समिति द्वारा यथा शीघ्र एक सहकारी पैथ लैब स्थापित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सभी स्वयं सेवकों को बैग भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक द्वारा डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से जहांनगढ दौझा जिला बागपत उ प्र में निशुल्क नेत्र जांच कैंप के सफल आयोजन एंव 16 लोगों की आंखों के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए प्रबंधक समिति को बधाई दी गई।