गोविंदपुरम, गाजियाबाद शताब्दीपुरम स्थित एच.डी. ग्लोबल स्कूल के कैंपस में आज दसवां विश्व योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी एवं गोविंदपुरम मंडल के पदाधिकारीयों ने योगा किया।
भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुरम मंडल के सभी पदाधिकारियों, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, वार्ड के अध्यक्ष एवं सचिव, सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं समस्त टीम उपस्थित रहे।
10वां विश्व योग दिवस पर गोविंदपुरम मण्डल का विशेष कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि:-राजीव त्यागी ब्लॉक प्रमुख रहे। साथ में रहिसपुर के पार्षद राजकुमार राजू, डॉ राजीव त्यागी राज, अमित चौहान, महासचिव उपेंद्र सिसोदिया, रणवीर चौधरी डॉ. ममता त्यागी, आकांक्षा त्यागी,
योगा टीचर डॉ. ममता त्यागी जी ने विभिन्न प्रकार के बहुत ही अच्छी तरह से योग कराया।
उपेंद्र सिसोदिया महामंत्री
कार्यक्रम संयोजक डॉ राजीव त्यागी राज ने सभी अतिथियों का का आभार व्यक्त किया । मुख्य अतिथि को रामा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया योगा टीचर डॉ. ममता त्यागी जी को स्नेक प्लांट का पौधा द्वारा सम्मानित किया।