12 मई 2024 को मातृत्व दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के पावन अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव एवं जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के संयुक्त तत्वावधान में एक एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर दिल्ली 93 पर किया गया। दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य श्री एस सी प्रधान जी द्वारा साईबर क्राइम एवं नैट बैंकिंग जैसे अति उपयोगी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जस्सको संयुक्त सचिव श्री हरि सिंह वर्मा जी एवं श्री आनन्द चौहान जी पूर्व उप महाप्रबंधक दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सारनदीप सोसायटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार उप शिक्षा अधिकारी, डा सरिता गुप्ता, जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, श्रीमती वेद वीरी , कुमारी निकिता, जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री सारन जी द्वारा यूनियन का आभार व्यक्त किया गया।
मातृ दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया । वरिष्ठ लेखक एवं कवयित्री डॉ सरिता गुप्ता जी द्वारा मां की महिमा का गुणगान कविता के माध्यम से किया गया। जिसे सुनकर सभी प्रतिभागियों की आंखे नम हो गई। आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर रोगी की देखभाल में नर्स की भूमिका का गुणगान करते हुए कुमारी निकिता ने नर्स के कार्य की चुनौतियों से अवगत कराया मां तथा नर्स के दायित्वों में समर्पण की अहमियत का उल्लेख किया।