दिल्ली। 16 मई 2024 को मैत्री समूह द्वारा प्रथम मैत्री मिलन समारोह का आयोजन साउथ दिल्ली के पंचशीला क्लब में संपन्न हुआ। इस समूह की नींव रखी सुश्री ममता पंत ने रखी, जो कि संगीत चिकित्सक हैं और संगीत चिकित्सा द्वारा उपचार करती हैं। ये मनोरोगों और नशा मुक्ति के क्षेत्र मे कार्यरत हैं। इस समूह का उद्देश्य संगीत, साहित्य एवं कला के प्रचार- प्रसार के लिए कार्य करना है जिससे विविध कलाओं को एक मंच पर लाकर समाज को कुछ अच्छा योगदान कर सकें। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रू मीडिया के प्रधान संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति रहे और मैत्री मंच को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अनुगृहीत किया। विशिष्ट अतिथि सुश्री राजरानी भल्ला रही। आमंत्रित स्वर रहे उनमें सर्व श्री अर्चना वर्मा, अर्चना झा, डॉ. अंजू अग्रवाल, मधु अरोरा, एकता, हरकीरत धींगरा, हेम ज्योतिका, देवेन्द्र शर्मा और मैत्री समूह की सचिव दीपिका वल्दिया रही। मुख्य अतिथि ट्रू मीडिया के प्रधान संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति और विशिष्ट अतिथि सुश्री राजरानी भल्ला शौल और पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मानित किया। दोनों अतिथियों ने मैत्री समूह द्वारा प्रथम मैत्री मिलन समारोह की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मंच का सञ्चालन दीपिका वल्दिया ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया।