इंदौर। लोकसभा चुनाव में शत–प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से हिन्दी के विस्तार के लिए कार्यरत मातृभाषा उन्नयन संस्थान व ख़बर हलचल न्यूज़ ने बुधवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शहरवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने कहा कि 'मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार और मानवीय कर्त्तव्य है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के लिए आप मतदान करके अपना भविष्य चुनेंगे। इसलिए मतदान अवश्य करें।'
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में आम जनता ने मतदाता शपथ लेते हुए मतदाता जागरुकता के लिए नारे लगाए।
कार्यक्रम के आयोजकों ने इन्दौर की जनता को राष्ट्र हित के लिए मतदान करने के लिए जागरुक किया।
इस अवसर पर जयसिंह रघुवंशी, गौरव सिंह सोलंकी (वार्ड 26 अध्यक्ष), हरीश पँवार, पवन असेटिया, रसीद शेख, शुभम राठौड़, गौरव पँवार, हर्ष मरमट, आनंद मरमट आदि मौजूद थे।