गाजियाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रविवार को शिक्षा महाकुंभ 2024 का आयोजन किया गया जिसमें 895 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया साथ ही 80 प्रधानाचार्य व 120 अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. चंद्रपाल शर्मा जी ने सभी बच्चों को मार्गदर्शित किया और सम्मानित किया। डॉ. अतुल कुमार जैन शिक्षाविद एवं अध्यक्ष आइडियल कॉलेज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज विद्या के सी.ई.ओ. श्री रोहित गुप्ता सर रहे जिन्होंने बच्चों को सही कॉलेज और सही कोर्स का चुनाव करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में बच्चों को सही कोर्स का चुनाव करने के लिए काफी सारे कॉलेज के डायरेक्टर ,प्रोफेसर ,उपस्थित रहे जिसमें एच आई एम टी ग्रुप डायरेक्टर विक्रांत चौधरी, जी.एन.आई.ओ.टी .ग्रुप से पंकज सर, दिल्ली टेक्निकल कैंपस से दिव्यांशी मैम, आई पी ई एम कॉलेज से युधिस्टर यादव जी इनमेंटेक कॉलेज से सुधीर श्रीवास्त व अंबिका यादव मैम रविका पब्लिकेशन से सागर सर उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम सक्षम एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज विद्या वह एस डी ग्लोबल अकैडमी द्वारा सहयोग रहा। एचडी ग्लोबल एकेडमी की प्रधानाचार्य प्रीति चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में दो पैनल डिस्कशन रखे गए जिसमें बच्चों को करियर से जुड़ी हुई काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई पैनल डिस्कशन में सरताज क्लासेस से सरताज अहमद सर, डी एस एल इंग्लिश से संदीप सर ,इंग्लिश लवर से सतेंद्र कर, फ्लूएंट इंग्लिश से दीपक दर्र सार, एस बी जे क्लासेस से गौरव भारद्वाज सर, केल्विन क्लासेस से सचिन यादव सर, जावेद चौधरी सर ने बच्चों को मार्गदर्शित किया।
कार्यक्रम के आयोजक अमित चौहान जी ने सभी का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षाविद डॉ. राजीव त्यागी 'राज' तुलसी- पुरुष,डॉ. पी. के. वर्मा , ब्रिलिएंट होम ट्यूशन से संदीप मिश्रा ,सचिन चौधरी, शोभित चौधरी, जुबेर त्यागी, गौरव बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।