दिल्ली। ई- ब्लॉक नंदनगरी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे, इस अवसर पर गुलाल लगाकर सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के दो अधिकारीयों ने उपस्थित रहकर होली और रमजान के मौके पर एकजुट रहकर त्योहार मनाने पर जोर दिया, और कहा कि कोई असामाजिक तत्व कुछ गलत करता हुआ दिखे तो हमें सूचित करे। इस अवसर पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार, उपाध्यक्ष ब्रह्म कुमार गोडियाल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, जनरल सेक्रेटरी ओमप्रकाश प्रजापति, अनिल कुमार, रवि ठाकुर, राजेश कुमार, सचिन, वीट ऑफिसर पदम कुमार, वीट ऑफिसर अरविंद कुमार, ताहिर हुसैन अर्शी, अशोक कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। और गुजिया खिलाकर मुंह मीठा किया गया, सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने- अपने विचार रखें तथा दिल्ली पुलिस के अधिकारी, वीट ऑफिसर पदम कुमार, वीट ऑफिसर अरविंद कुमार ने भी अपने विचार रखें।