गोविंदपुरम आरके पुरम स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के कैंपस में सामाजिक कार्यों में अग्रणी सामाजिक संस्था मानवता की और एक कदम ट्रस्ट रजिस्टर ने चतुर्थ फागुन महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आध्यात्मिक गुरु डॉ. पवन सिन्हा गुरुजी एवं गुरु माता डॉ कविता अस्थाना के सानिध्य में शानदार कवि सम्मेलन रेडियंट पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, गोविंदपुरम, गाजियाबाद में हुआ। आमंत्रित कविगण में ओज कवि विजय विकास त्यागी के संचालन में राज कौशिक, मोनू मधुकर त्यागी, अवनीत समर्थ, वैभव शर्मा, डॉ निवेदिता शर्मा और डॉ श्वेता त्यागी, विकास त्यागी ने शानदार काव्य पाठ किया।
मुख्य आकर्षण डॉ. पवन सिन्हा जी का काव्य पाठ रहा। मानवता की और एक कदम ट्रस्ट के संस्थापक कार्यक्रम आयोजक डॉ. राजीव त्यागी 'राज' और उनकी संस्था की संरक्षक मानवता की ओर एक कदम ट्रस्ट व रेडियंट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत त्यागी विनय त्यागी डायरेक्टर, डॉ राजीव त्यागी राज, ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद त्यागी मकनपुर, सुरेंद्र वरिष्ठ, आलोक त्यागी भैया जी, चिंटू भैया जी हरिओम गुप्ता अध्यक्ष व्यापारी नेता व समाजसेवी बालकिशन बालू , संजीव तेवतिया,अरविंद भारतीय और मनोज गुप्ता, शैलेंद्र बाबा सुभाष गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, आरएस तिवारी उपाध्यक्ष, छोटेलाल कनौजिया,संध्या त्यागी डॉ ममता त्यागी, राजीव त्यागी जुलेटा, शिवकुमार त्यागी सहित बडी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।