इन्दौर। हिन्दी भाषा के लिए सतत कार्यरत शहर के लेखक डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' की किताब हिन्दी विमर्श' का लोकार्पण शनिवार को प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार गिरीश पंकज, भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, विशेष अतिथि ख्यात ग़ज़लकार कमला सिंह ज़ीनत मौजूद रहे। अतिथि स्वागत भावना शर्मा ने किया व आभार शिखा जैन ने व्यक्त किया। भाषा के प्रति समर्पित रहकर हिन्दी के विभिन्न आयामों पर विमर्श स्थापित करने का प्रयास है 'हिन्दी विमर्श' पुस्तक।
ज्ञात हो कि डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' की अब तक दस से अधिक क़िताबें आ चुकी हैं और वर्ष 2020 के लिए मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. अर्पण जैन को अखिल भारतीय नारदमुनि पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया है।