5 फरवरी 2024 को कृभको भवन नोएडा में जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा प्रकाशित जस्सको स्मारिका का विमोचन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया पैसिफिक अध्यक्ष, डॉ चन्द्र पाल सिंह यादव जी। साथ में जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार, जस्सको अध्यक्ष श्री शिवदत्त सिंह त्यागी जी एवं सारनदीप सोसायटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी।