14 फरवरी 2024 को लायंस क्लब दिल्ली किरण 321 A3 द्वारा बसंत उत्सव का आयोजन मूक बधिर विद्यालय, कड़कडी मोड पर बनाया गया | इस अवसर पर परमात्मा स्वरूप सत्य के प्रतीक, जो न तो किसी की बुराई सुनते हैं न किसी की बुराई करते हैं ऐसे 200 बच्चों के साथ मां सरस्वती की पूजा आराधना की गयी | बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया | मां सरस्वती की वंदना और संगीतमय नृत्य के साथ हनुमान चालीसा की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई | बच्चों ने आज की सबसे बड़ी समस्या सोशल मीडिया पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और अभिभावकों को शिक्षा दी कि वह बच्चों के साथ समय बिताएं | इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत पाल लायन अशोक मनचंदा जी ने भावुक शब्दों में प्रभु स्वरूप बच्चों, उनके शिक्षकों को प्रणाम किया और कहा कि हम हर संभव सहायता के लिए प्रस्तुत है इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल दिल्ली किरण के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुरेश बिंदल ने क्लब की ओर से सात बच्चों को 1 वर्ष के लिए गोद लेने की घोषणा की | विशिष्ट अतिथि सेवा भारती के संरक्षक श्री तरुण गुप्ता ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की | यह अपनी विशेषताओं के साथ उच्च से उच्च स्थान पर पहुंचे | इस अवसर पर मूंक बधिर बालिका द्वारा बनाई गई पेंटिंग डॉ. अंजलि गुप्ता एवं डॉक्टर आर.के. गुप्ता को उनकी विवाहित वर्षगांठ पर भेट की गई | यह पेंटिंग बालिका से क्लब ने खरीद कर डॉ. अंजलि गुप्ता को समर्पित की | डॉक्टर अंजली गुप्ता ने घोषणा की कि वह निरंतर शिक्षा का दान देने के लिए इस संस्थान को अपना समय और आर्थिक सहायता प्रदान करेगी | कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन भूपेंद्र तिवारी ने की | इस अवसर पर कैबिनेट सचिव लायन संजीव गौतम, संभागीय अध्यक्ष लायन राजेश सेठ, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल, क्लब सचिव लायन विकास बंसल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी लायन्स बंधु उपस्थित थे | प्रमिलाबाई मूक बधिर विद्यालय के अध्यक्ष श्री शांतिलाल पोरवाल जी एवं सचिव अनिल गोयल जी ने सभी को मां सरस्वती के प्रसाद के लिए आमंत्रित किया | सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ बसंत पंचमी के अवसर पर बनाए जाने वाले मीठे चावल का आनंद लिया | श्री शांतिलाल पोरवाल ने घोषणा की कि निकट भविष्य में हम इस मिडिल स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल बनाने जा रहे हैं | लायंस क्लब ने विश्वास दिलाया हमारा पूरा सहयोग इस कार्यक्रम के लिए रहेगा |