दिल्ली शाहदरा के बलबीर नगर स्थित श्री गोवर्धन विद्या निकेतन में अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रसन्नता का इजहार करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों, शिक्षकों, अभिभावक को व समाज से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों ने एक साथ मिलकर दीपक प्रज्वलित किया। भगवान श्री राम की आराधना कर कहा कि 22 जनवरी को वर्षों पुराना सपना हमारा पूरा होने जा रहा है। इसलिए तीन दिन तक हम रोज दिवाली मने यही बहुत अच्छा होगा। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित एक सुंदर, गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में बच्चों ने दीपक जलाकर सब का मन भी मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार केडी पाठक ने की। स्वागत अध्यक्ष शिक्षाविद गोवर्धन एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा थे वहीं मुख्य अतिथि स्थानीय निगम पार्षद मुकेश बंसल, विशिष्ट अतिथि सिंह की आवाज समाचार पत्र के संपादक अर्जुन जैन, दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष रह चुकी पूर्व पार्षद कुसुम तोमर, ट्रू मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति के अलावा अन्य वक्ताओं में ब्राह्मण समाज के सुनील वत्स, श्री गोवर्धन विद्या निकेतन के प्रबंधक विष्णु दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य संगीता रानी थी। गोवर्धन विद्या निकेतन के प्रबंधक विष्णु दत्त शर्मा ने कहा की अयोध्या में राम मंदिर का हर भारतीय के लिए प्रसन्नता का विषय है और हम वह पीढ़ी हैं जिनका सौभाग्य यह है कि हमारे समय में यह मंदिर बना है। भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और यदि हम रामचरितमानस पढ़ ले और उसे अपने जीवन में उतार दें तो हमारे सभी संकट अपने आप ही दूर हो जाते हैं उसका हर पत्र अपने में प्रेरणादायक है। निगम पार्षद मुकेश बंसल पूर्व पार्षद कुसुम तोमर व अन्य वक्ताओं ने समय-समय पर स्कूल में इतने अच्छे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूरे स्कूल की टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह काम संगठित होने से ही होते हैं। भविष्य में भी आप इस तरीके के कार्य करते रहे यही हमारा प्यार का आशीर्वाद है। कार्यक्रम में राजेश वर्मा, अनुपमा, ललिता शर्मा, निधि तोमर, वरुण जैन, राजेंद्र रोहिल्ला के अलावा स्कूल की टीचरों छात्रों व अन्य कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।