दिनांक 03 दिसंबर 2023 को मेला मैदान,पूसा दिल्ली में सहकार भारती द्वारा आल इंडिया क्रेडिट सोसाइटीज़ के महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश भर से 5000 सहकारी डेलीगेटस ने भाग लिया। इस अवसर पर सहकारिता शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संघ एशिया एवं पैसिफिक के निदेशक श्री राधे श्याम चांडक भाई जी अध्यक्ष बुलढाणा अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसायटी बुलढाणा महाराष्ट्र का जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी द्वारा बुके एवं शाल से स्वागत किया गया। बुलढाणा अर्बन ने वर्ष 2022-2023 में 17 लाख सदस्य,450 कार्यालय, 565 वेयरहाउस ,7000 कर्मचारी, 20 हजार करोड़ रुपए की टर्न ओवर तथा 51 करोड़ रुपए प्रोफिट अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहकारिता का नाम गौरवान्वित किया है। बुलढाणा अर्बन द्वारा संचालित सहकार विद्या मंदिर स्कूल की 26 ब्रांचों में 32000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। सहकारिता आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए बुलढाणा अर्बन अध्यक्ष माननीय श्री राधे श्याम चांडक भाई जी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर जस्सको अध्यक्ष श्री शिव दत्त सिंह जी, सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन कोषाध्यक्ष श्री गौरव त्यागी जी सहित बड़ी संख्या में सहकार उपस्थित रहे।