इन्दौर। हिन्दी योद्धा और सुप्रसिद्ध पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक की 79वीं जन्म जयंती पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान, इन्दौर प्रेस क्लब व ईएमएस द्वारा शनिवार को दोपहर 2.30 बजे प्रेस क्लब स्थित राजेन्द्र माथुर सभागार में व्याख्यान आयोजित किया गया है।
व्याख्यान संयोजक श्वेतकेतु वैदिक ने बताया कि 'व्याख्यान में इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में मुख्य वक्ता भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी मौजूद रहेंगे, व्याख्यान का विषय 'हिन्दी पत्रकारिता के विकास में डॉ वेदप्रताप वैदिक का योगदान' रहेगा। कार्यक्रम में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर, ईएमएस के चेयरमेन सनत जैन व इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी विशेष अतिथि रहेंगे। व्याख्यान सभी के लिए खुला रहेगा।