दिल्ली। 6 दिसंबर 2023 को संविधान निर्माता डॉ, भीमराव अम्बेडकर भारत रत्न जी का महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि. के तत्वावधान में महामानव बौद्ध विहार मंडोली दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर डॉ. एम. पी. एस. दांगी पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारत रत्न के जीवन पर्यन्त संघर्ष पर प्रकाश डाला गया। आत्म सम्मान और समानता का अधिकार दिलाने के लिए किस प्रकार बाबा साहेब ने संविधान में व्यवस्था कराई। उस समय प्रचलित मनुवादी व्यवस्था को बदलना आसान नहीं था। क़दम क़दम पर विरोध के बावजूद बाबा साहेब की जीत हुई। कार्यक्रम में श्री विनोद गंगावासी एवं श्री संतराम द्वारा कविता के माध्यम से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई। बौद्धाचार्य श्री मामराज सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डॉ. उदयवीर सिंह, श्री ओम वीर सिंह एवं श्री विजेन्द्र सिंह उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि. के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा निबंध प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशंसा पत्र तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।