पी श्री केन्द्रीय विद्यालय एजीसीआर कालोनी में वीर बाल दिवस बहुत उत्साह और उर्जा के साथ मनाया गया।
विद्यालय में इस बलिदान दिवस को यादगार बनाने के लिए। बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे कि बाल कवि सम्मेलन क्या वाचन किया छात्रों ने तालियों कि गड़गड़ाहट गूंजती रही।
प्रार्थना सभा में कार्यक्रम का शुभारंभ एक ऊं कार.... से हुआ
फिर विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्राची दिक्षित द्वारा वीर बाल दिवस के महत्व पर चर्चा गई जिसमें उन्होंने कहा कि "सिखों के दसवें गुरू गुरू गोबिंद सिंह जी के पुत्रों को सम्मान देने के लिए वीर बाल दिवस मानाया जाता है. हर साल 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस के रुप में मनाते हैं। इस दिन को उनकी वीरता और बलिदान के रुप में याद किया जाता है.
उसके बाद शानदार
बाल कवि सम्मेलन
का आयोजन हुआ ।साथही सीसीए के कालांश में छात्रों को वीर बाल दिवस चल चित्र और My Gov पोर्टल की वर्चुअल प्रदर्शनी दिखाई गई।
भाषा के कालांश में छात्रों ने
वीर बाल दिवस पर आलेख, कहानी एवं कविता लेखन किया।
कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती प्राची दिक्षित, उप प्राचार्या श्रीमती अंजलि जैन, मुख्य अध्यापिका रचना जैन, सीसीए प्रभारी कुमुद रंजन झा, प्रार्थना सभा संयोजक श्रीमती राखी,नीतू शर्मा,आर पी सिंह, अंशु भारद्वाज, खुशबू ,संगीत शिक्षक गोविंद झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही