आज दिनांक 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस पर जय श्री शारदा कोआपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा एक वैबीनार का आयोजन पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन दिल्ली-95 में किया गया जिसका शुभारंभ डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार एवं ट्रु मीडिया के मुख्य संपादक डॉ ओम प्रकाश प्रजापति जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बुलढाणा अर्बन महाराष्ट्र के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ सुकेश झंवर जी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए जस्सको प्रबंधक समिति को बधाई दी। इस अवसर पर जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने बुलढाणा अर्बन अध्यक्ष माननीय राधे श्याम चांडक भाई जी की स्वर्गीय माता श्री श्रीमती बसंती बाई देवकिशन दास जी चांडक के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने अपनी कोख से बुलढाणा अर्बन अध्यक्ष माननीय श्री राधे श्याम चांडक भाई जी जैसा पुत्र-रत्न देश को दिया जो सहकारिता का पर्याय बन गया। पूर्व विज्ञान शिक्षक श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने बताया कि आज विश्व की बहुत बड़ी आबादी संसाधनों की कमी से जूझ रही है जिसका निवारण केवल और केवल मानव एकजुटता द्वारा ही संभव है। ट्रु मीडिया के मुख्य संपादक डॉ ओम प्रकाश प्रजापति जी ने श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा सहकारी समिति निर्माण को मानव एकजुटता का अनूठा नमूना बताया। कार्यक्रम में बुलढाणा अर्बन के पी आर ओ श्री सुधाकर मंवात्कर जी, श्री अंनन्ताभाउ देशपांडे जी, डॉ नीतू जैन, श्रीमती शारदा रानी, श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती अल्पना सहित बड़ी संख्या में सहकारी बंधुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली में प्रशिक्षण पर आई छत्तीसगढ़ की दस प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जस्सको समिति का भ्रमण किया गया। ममता यादव स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर से बनाए गए विभिन्न आकर्षक उत्पादों की सभी प्रतिभागियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास बैंक द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु स्वयं सहायता समूहों के लिए चलाई जा रही प्रशिक्षण एवं वित्त पोषण योजना ने महिला उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार डॉ एम पी एस दांगी जी ने समिति भ्रमण के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्री आसबीर, श्री सतेन्द्र कुमार,श्रीमती शारदा रानी श्रीमती ममता कुमारी श्रीमती अल्पना, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती शीला, श्रीमती कविता पांचाल सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।