हरिद्वार, भारत की आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में ट्रू मीडिया समूह ने हरिद्वार में हर की पौड़ी सनातन धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थल पर, साहित्य, कला, संस्कृति की अलख जगाने के लिए ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव -2023 करने जा रहा है, ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव में सम्मानित होने वाले सभी सम्मानित साथी अपने आप में एक संस्था हैं, इस दो दिवसीय हरिद्वार साहित्य महोत्सव में 16 दिसंबर, 2023 को हर की पौड़ी सनातन धर्म का प्रमुख तीर्थ पर माँ गंगा की आरती में सम्मलित होकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और 17 दिसंबर, 2023 को हरिद्वार के प्रसिद्ध श्री नीलकंठ धाम के सभागार में हर की पौड़ी सनातन धर्म का प्रमुख तीर्थ, साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा एवं पत्रकारिता पर विशेष सत्र और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जापान, न्यूयॉर्क एवं भारत के विभिन्न राज्यों से आये साहित्यकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाज़ियाबाद, बंगलौर, लखनऊ, हरिद्वार, उतराखंड, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के साहित्यकार सम्मानित होंगे। ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव -2023 के प्रथम सत्र में डॉ. अशोक मैत्रेय ( अध्यक्ष ), श्री इन्द्रजीत शर्मा न्यूयॉर्क ( मुख्य अतिथि ), डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ( स्वागत अध्यक्ष ), श्रीमती रमा शर्मा, जापान ( विशिष्ट अतिथि), डॉ. अंजना सिंह (विशिष्ट अतिथि), डॉ. सूक्ष्म लता महाजन (विशिष्ट अतिथि), श्री ओमप्रकाश शुक्ल (विशिष्ट अतिथि) रहेंगे। मंच संचालन- श्रीमती उषा श्रीवास्तव का रहेगा। वहीं दूसरे सत्र में डॉ. संजय जैन ( अध्यक्ष ), पंडित नमन ( मुख्य अतिथि ), डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ( स्वागत अध्यक्ष ), डॉ. मनोज कामदेव (विशिष्ट अतिथि ), डॉ. कविता मल्होत्रा (विशिष्ट अतिथि), श्री विवेक बादल बाजपुरी ( विशिष्ट अतिथि), श्री सतेन्द्र सिंह (विशिष्ट अतिथि), श्रीमती अपर्णा थपलियाल (विशिष्ट अतिथि), एवं श्रीमती फ़ौज़िया अफ़ज़ाल (विशिष्ट अतिथि) रहेंगे। मंच संचालन- श्रीमती पूजा श्रीवास्तव का रहेगा। ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव -2023 में साहित्यकारों को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाकार्य के लिए श्री विनोद पराशर, श्री देवेन्द्र शर्मा 'देव', श्रीमती उषा श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना गर्ग, श्रीमती उर्वी ऊदल, श्रीमती अपर्णा थपलियाल, डॉ.सूक्ष्मलता महाजन, डॉ. मनोज कामदेव, श्रीमती अंजना जैन, श्री एस पी दीक्षित, श्रीमती कीर्ति रतन, श्रीमती रमा शर्मा, जापान, श्री भूपेन्द्र राघव, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला देवी, डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति, श्री अशोक कुमार, पंडित नमन, डॉ.संजय जैन, सुश्री भावना शर्मा, श्री विवेक बादल बाजपुरी, श्री अशोक गुप्ता, श्री विनोद महाजन सरल, श्री इंदरजीत शर्मा, श्री गिरीश चावला, सुश्री प्रभा दीपक शर्मा, श्री शिवशंकर लोध राजपूत, श्री महेश प्रजापति, श्री ज्ञानेंद्र शर्मा प्रयागी, डॉ. गीतांजलि नीरज अरोरा गीत, श्री हरेन्द्र पंडित, श्री सुरेन्द्र सिंह रावत, श्री विशाल यादव, श्री अतुल प्रताप सिंह चौहान, श्री केपी सिंह विकल, श्री हिमांशु शुक्ल, श्री नीरज कुमार, फ़ौज़िया अफ़ज़ाल फ़िज़ा, श्री विशाल पांडे, श्री ओमप्रकाश शुक्ला ओम, डॉ. कविता मल्होत्रा, डॉ. सरिता गर्ग, श्रीमती ऋतु रस्तोगी, श्री अंकुर रस्तोगी, श्रीमती बबीता झा, श्रीमती अर्चना झा, श्री सतेन्द्र सिंह, श्रीमती संगीता वर्मा, श्रीमती अर्चना मेहता, श्रीमती ईशा भारद्वाज आदि को सम्मानित किया जायेगा।