भारतीय पेंशनर्स मंच (राष्ट्रवादी पेंशनर्स संगठन) का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन 26 नवंबर, 2023 को वागड़ २ चौबीसी जैन धर्मशाला (भुज) गुजरात में मंच के संस्थापक चेयरमैन श्री वी.एस.यादव की अध्यक्षता में होने जा रहा हैं।अधिवेशन का उद्घाटन भुज के पथदर्शक पूज्य स्वामी प्रदीप्तानंद जी सरस्वती भारत माता को माल्यार्पण करते हुए करेंगे।देश के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों प्रतिनिधि इस अधिवेशन में जुटेंगे तथा अपनी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।
मंच के संस्थापक चेयरमैन श्री वी.एस.यादव ने कहा कि मंच की स्थापना के समय से मंच देश भर के पेंशनधारियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर भारत सरकार के समक्ष इन्हें उठाता रहा हैं।मंच केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए पेंशन भोगियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पिछले कई वर्षों से बराबर संघर्ष करता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिवेशन में पेंशनधारियों की मुख्य माँगो में पेंशन को आयकर से मुक्त करने, पेंशनधारियों के 65 वर्ष की आयु के होने पर 20% पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए 80 वर्ष की आयु में 100% बढ़ोतरी करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले आदेश को वापस लेने, कोरोना महामारी के दौरान पेंशनधारियों के 18 माह के महंगाई राहत के फ्रिज करने वाले आदेश को वापस लेने सम्बंधित विषयों को लेकर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किए जाएँगें।
श्री यादव ने कहा कि इसके अलावा अधिवेशन के दौरान संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को 'पेंशनर्स रत्न सम्मान' से अलंकृत किया जायेगा एवं गुजरात के कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रहेगा।अधिवेशन के एक दिन पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी रहेंगीं।
दिनांक : 20.11.2023
(विनोद पाराशर)
राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय पेंशनर्स मंच
(पंजीकृत)