दिल्ली। हिंदी विकास संस्थान, दिल्ली द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह-2023 का आयोजन 29- 30 नवंबर 2023 को तीन मूर्ति भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली के सभागार में किया गया। इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मान समारोह के अवसर पर देश -विदेश सहित भारत के लगभग सभी प्रांतों के प्रतिभाशाली छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालयों ने भाग लिया। समारोह के प्रथम दिन अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हिंदी विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार शर्मा ने पुष्पगुच्छ और शॉल के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर हिंदी विकास संस्थान द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2023 में जिन प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया, उन्हें अतिथिगण द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। हिंदी विकास संस्थान द्वारा आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश- विदेश सहित भारत के सभी प्रांतों के लगभग 50000 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सभी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र, विद्यालय स्तर पर विजेता को श्रेष्ठता प्रमाण- पत्र एवं पदक, राज्य स्तर पर हिंदी बालश्रेष्ठ सम्मान, राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान एवं सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चों को सम्मान के साथ-साथ पुरस्कार धनराशि भी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक पाने वाले विद्यालयों को राष्ट्रीय प्रेरक सम्मान और राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यालयों को राष्ट्रीय हिंदी उन्नायक सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक अंक एवं पदक लांसर्स कॉन्वेंट, प्रशांत विहार रोहिणी नई दिल्ली ने प्राप्त किए, जिसके फलस्वरूप उसे अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उन्नायक सम्मान- 2023 से सम्मानित किया गया।
इस दो दिवसीय समारोह में मुख्यातिथिगण के रूप में उपस्तिथ श्री हिमांशु गुप्ता (शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार), प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी (निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) ,डॉ. संयम भारद्वाज, (परीक्षा नियंत्रक,सी.बी.एस.ई.,शिक्षामंत्रालय, भारत सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ डॉ. कैलाश जाधव (संचालक,गोवा हिंदी अकादमी, गोवा), श्री राजेश निगम (प्रशासनिक अधिकारी, राजभाषा विभाग, दिल्ली नगर निगम,नई दिल्ली), श्री राम अवतार बैरवा (आकाशवाणी, नई दिल्ली), दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ. अजय तिवारी, ट्रू मीडिया के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति एवं अन्य गणमान्य उपस्थित हुए। अतिथियों ने प्रतिभाशाली बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया। डॉ. अजय तिवारी द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर हिंदी भाषा, भारत और भविष्य विषय पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने अहिंदी भाषी प्रांतों में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार पर बल दिया और हिंदी विकास संस्थान की सराहना की। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पीयूष कुमार शर्मा ने विश्व स्तर पर हिंदी को प्रतिष्ठित करने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया और हिंदी के विकास के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय हिंदी प्रतियोगिता को महत्वपूर्ण बताया। समारोह में उपस्थित सम्मान पाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों से बातचीत करते हुए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को जाना गया और दूसरे बच्चों ने उनके अनुभवों का लाभ उठाया। समारोह के अवसर पर संस्थान के अन्य पदाधिकारी कल्पना शर्मा (महासचिव), डॉ. प्रेम तिवारी (उपाध्यक्ष), संदेश डबास (कोषाध्यक्ष), डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल (संयुक्त सचिव) एवं कार्यकारिणी के सदस्य कुसुम पाल कश्यप, सफलता गौतम आदि उपस्थित थे। समारोह का मंच संचालन डॉ. कामना मिश्र ने किया. हिंदी विकास संस्थान की ओर से अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट किया। समारोह का समापन धन्यवाद-ज्ञापन के साथ हुआ।