गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। शिवा द नटराज पर आधारित अनेक प्रस्तुतियां वार्षिकोत्सव का आकर्षण का केन्द्र रहीं। बालीवुड स्टार पुनीत इस्सर बतौर मुख्य अतिथि वार्षिकोत्सव में पधारे। जबकि उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान के अध्यक्ष विकास गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा नेता पप्पू पहलवान, एलआर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. संजय दत्त कौशिक, प्रसिद्ध कवि एवं पत्रकार डॉ. चेतन आनंद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कक्षा चतुर्थ के छात्रों ने गणेश वन्दना की। कक्षा चतुर्थ की छात्राओं ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। कक्षा नर्सरी के छात्रों ने स्वागत गान गाया। इसके बाद पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। ‘शिवा द नटराज’ विषय पर आधारित प्रस्तुतियों में शिव क्या हैं, सत्यम, शिवम, सुंदरम, सती का आत्मदाह, शिव गंगा अवतरण, समुद्र मंथन, शिव-पार्वती मिलन, अघोरी नृत्य को बच्चों ने बहुत रोचक तरीके से पेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुनीत इस्सर ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा और कहा कि शिक्षा प्रणाली लगातार विकसित हो रही है। पाठ्यक्रम प्रदान करने की प्रक्रिया में संसाधन प्रमुख भूमिका निभाते हैं। साथ ही विद्यालय के दस वर्ष पूर्ण करने के लिए अपनी बधाई दी। एलआर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. संजय दत्त कौशिक ने भी अपने सम्बोधन में वार्षिकोत्सव में प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की और स्कूल प्रबंधन की तारीफ की। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सतवीर शर्मा व प्रधानाचार्य डॉ हरिदत्त शर्मा ने सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया और सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त जताया।