श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में आज बड़ी धूमधाम के साथ विजयदशमी का त्यौहार मनाया गया | आज की लीला में रावण द्वारा अहिरावण का आह्वान, रामादल में विभीषण जी का संध्या पूजन करने जाना, राम-लक्ष्मण सेना का सोना, अहिरावण का विभीषण के रूप में आना और राम-लक्ष्मण को उठा कर ले जाना, हनुमान-अहिरावण युद्ध, अहिरावण वध, राम-लक्ष्मण को वापस लाना, रावण दारा शिव स्तुति, रावण के हाथ से तलवार छूटना, राम-रावण युद्ध, राम द्वारा रावण वध आदि दृश्यों का अद्भुत मंचन किया गया |
इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी और आज का रावण का चौथा पुतला “महिला उत्पीडन रूपी रावण के आसुरी पुतले” का अंतिम संस्कार किया | श्री सचदेवा ने अपार जन समूह को संबोधित करते हुए कहा “देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न आज एक बड़ी समस्या है रामायण से शिक्षा ग्रहण कर हमारी युवा पीढ़ी महिला उत्पीड़न के विरुद्ध जन आंदोलन खड़ा करेगी | महिला उत्पीड़न करने वाले चाहे किसी भी जाति, धर्म, समाज से संबंध रखते हो सामाजिक तौर पर, प्रशासनिक तौर पर और कानूनी तौर पर कड़े कदम उठाने होंगे | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी महिला उत्थान के लिए निरंतर गतिशील हैं विधायिका में वन थर्ड सीटे महिलाओं को सुरक्षित की गई है विभिन्न क्षेत्रों में तथा देश की सेना में भी देश की बेटियां अपना कर्तव्य निभा रही है” लीला के दर्शन हेतु दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, भाजपा नेता श्री नकवी जी, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री रमेश गर्ग सहित अनेक नौकरशाह उपस्थित रहे | पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एवं निर्देशों का पालन करते हुए पुतला दहन में आतिशबाजी का प्रयोग नहीं किया गया | पुतलों को आतिशबाजी के स्थान पर विद्युत आधारित सौंदर्य करण किया गया | समस्त पंडाल ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गूंजता रहा | पुतलों के अग्नि दहन के समय ध्वनि बमो द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आवाज उत्पन्न की गई |
प्रेषक:
सुरेश बिंदल