दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को विश्व दृष्टि दिवस के पावन पर्व पर डा श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली में "'A tribute to Eye Donors Families'" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मृत्यु उपरान्त अपने परिजनों की नेत्र दान करने वाले परिवारों का लाभार्थियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा श्राफ अस्पताल की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल की डायरेक्टर डॉ मनीषा आचार्य द्वारा दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि को नेत्र दान जागरूकता अभियान में विशिष्ट सहयोग के लिए शील्ड से सम्मानित किया गया जिसे दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि की ओर से श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन एवं श्री एम पी एस दांगी जी ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। कार्यक्रम में श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा नेत्रदान पर कविता पाठ सबको बहुत पसंद आया।
आओ सब मिल आज शपथ लें बंधु नेत्र दान की ।
दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव है इक सुन्दर बानगी।