श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ के मंच पर सीता स्वयंवर का लीला मंचन हुआ | सीता जी का स्वयंवर में आगमन हुआ और लंकापति रावण भी स्वयंवर में पधारे | श्री राम द्वारा शिव धनुष भंग, सिया राम विवाह, परशुराम-लक्ष्मण-राम संवाद की लीला प्रस्तुत की गई | आज लीला को देखने के लिए शाहदरा जिले के भाजपा के विधायक पार्षद जिला अध्यक्ष श्री संजय गोयल के नेतृत्व में पधारे विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, गाँधी नगर के विधायक श्री अनिल बाजपेयी, शकरपुर के विधायक श्री अजय महावर एवं विभिन्न क्षेत्रों के 12 पार्षद लीला अवलोकन के लिए पधारे |
प्रेषक :
सुरेश बिंदल