12 अक्टूबर 2023 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि अशोक नगर दिल्ली 93 के तत्वावधान में विश्व दृष्टि दिवस के पावन अवसर पर एक वैबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी कमिश्नर डॉ सुशील कुमार विमल जी द्वारा किया गया।
डॉ विमल जी ने दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा विभिन्न अवसरों पर अति महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रम आयोजन करने के लिए बधाई दी। साथ ही डिजिटल युग अपनी दृष्टि की उचित देखभाल के लिए 'नो स्क्रीन ' अपनाने की सलाह दी। पूर्व विज्ञान शिक्षक श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने अपने संबोधन में बताया कि 'वर्ल्ड साइट डे' सन 2000 से प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2023 के लिए थीम 'लव योर साइट एट वर्क' निर्धारित की गई है। जिसका अर्थ है कि हमें अपने कार्य को करते हुए अपनी दृष्टि को विभिन्न उपायों द्वारा तरोताजा एवं स्वस्थ बनाए रखना है। डॉ नीतू जैन जी ने नेचुरोपैथी द्वारा दृष्टि को संरक्षित रखने के उपायों पर प्रकाश डाला।
पूर्व उप शिक्षा निदेशक श्री एम पी एस दांगी जी ने बताया कि आज विश्व दृष्टि दिवस के साथ साथ विश्व आर्थराइटिस दिवस भी है।
उन्होंने बताया कि आंखों के व्यायाम अपनाकर अपनी दृष्टि को संरक्षित रखा जा सकता है। दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी ने अपने संबोधन में बताया कि डिजिटल युग में अपनी दृष्टि को संरक्षित रखने के लिए कंम्पयूटर विजन सिंड्रोम बचाव अति आवश्यक है। पामिंग, पलक झपकाना तथा 20-20-20 नियम का पालन करके हम डिजिटल उपकरणों के कारण आंखों में होने वाले तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। कार्यक्रम में श्री निर्दोष तेवतिया, श्री सोहनपाल एवं श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज के आई बैंक की प्रबंधक डॉ राखी जी ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।