आज 3 सितम्बर का दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया |यह कार्यक्रम तीन सत्र में संपन्न हुआ | एक दिन तीन सेवा कार्यों के साथ लायंस क्लब दिल्ली किरण ने बहुत बड़ा काम किया है |
(1) पहला सेवा कार्य जिसमे द्वितीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत संयोजिका लायन प्रेमलता थीं (लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321ए-3 व बहुजनपद परिषद 321) 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक शुरू होने वाला “आओ पढ़ायें शिक्षित बनायें” का शुभारम्भ हमारे मुख्य अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विशाल वडेरा जी ने किया | इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी लायन सारिका वडेरा भी उपस्थित थीं | समाजसेवी व्यापारी नेता श्री इंद्र बजाज भी मौजूद रहे | दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | आश्रम के स्सभी बच्चों को एक बहुत सुन्दर भेंट देकर उनका हौंसला बढाया |
(2) दूसरा सेवा कार्य “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री नीलकमल जी और श्री महेश बंसल जी ने इस कर्य्हक्रम का शुभारम्भ किया | इस कार्यक्रम में 2 शिक्षकों को सम्मानित किया, दोनों शिक्षक सरकारी स्कूल से हैं | कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में विस्तार से पूर्व प्रधान लायन सुरेश बिंदल जी ने सभी को बताया |
(3) तीसरा सेवा कार्य “सशक्त बहन सभ्य समाज” रक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि संजीव गौतम जी (जिला कैबिनेट सेक्रेटरी) ने शुभारम्भ किया | कार्यक्रम में हमारे संभागीय अध्यक्ष लायन राजेश सेठ जी मौजूद रहे | आश्रम की मंत्री श्रीमती रितु दास जी ने आश्रम के बारे में बताया | आश्रम के बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का मन मोह लिया | उसके बाद हमारे सभी साथियों ने विद्यार्थी बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें बेड टेबल सुप्रीम, पेन पेंसिल बॉक्स तथा नकद उपहार भेंट किये गए |
इस तरह इस कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई | कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक रूप से सभी ने दक्षिणी व्यंजनों का आनंद लिया | प्रांतीय सचिव लायन संजीव गौतम, प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन महेश बंसल, समाजसेवी व्यापारी नेता लायन इंद्र बजाज दूसरा सेवा सप्ताह में विशेष रूप से उपस्थित रहे | पूर्व प्रधान लायन सुरेश बिंदल, लायन शंकरण जयरमण, लायन ओंकार अग्रवाल, लायन एल.सी. शर्मा, लायन मधु अग्रवाल ने “शिक्षित बालिका सशक्त समाज” विषय पर अपने विचार रखे | इस अवसर पर डॉक्टर अंजलि गुप्ता, श्री आर.के.गुप्ता, प्रोफेसर इंदु खन्ना, श्री सुरेश शर्मा, श्री योगेन्द्र बंसल, श्री सुनील हांडा, श्री सुनील गुप्ता, श्री संजय गुप्ता, श्री सुरेश मित्तल, श्री रमेश अग्रवाल, श्री शिवकुमार बंसल, श्रीमती नेहा अग्रवाल, श्रीमती सरिता बंसल , श्री बी.एम. अग्रवाल, श्री अनिल माथुर तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे हमारे सचिव महोदय श्री विकास बंसल जी ने सभी का धन्यवाद किया | इस मौके पर हमारे क्लब के 25 सदस्य मौजूद रहे यह अपने आप में एक बहुत बड़ी संख्या है |
प्रेषक : सुरेश बिंदल