श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ के द्वारा श्री रामलीला महोत्सव 2023 के कार्यक्रमों का शुभारम्भ मायो इंटरनेशनल स्कूल आई पी एक्सटेंशन के प्रांगण में बच्चों कि क्विज प्रतियोगिता से आरम्भ किया | विभिन्न स्कूलों के 475 विद्यार्थियों ने इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया | सभी बच्चों को तैयारी करने के लिए तीन पुस्तकें भेंट की गई, उन्ही पुस्तकों के आधार पर लिखित परीक्षा में बच्चों ने भाग लिया | सभी बच्चों को लीला कमेटी कि ओर से परीक्षा बोर्ड बॉल पेन एवं नाश्ता उपलब्ध करवाया गया | लीला कमेटी के मुख्य संरक्षक श्री बलदेव गुप्ता, चेयरमैन श्री दिलीप बिंदल, वरिष्ठ अतिथि शिक्षाविद श्री सूर्य प्रकाश जालान, समाजसेवी श्री पीयूष जैन लीला कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेश बिंदल, वाइस चेयरमैन श्री अरुण अग्रवाल, मंत्री श्री मुकेश कौशिक ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | लीला कमेटी कि क्विज मंत्री श्रीमती ज्योति गौतम ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला | उन्होंने बताया कि अंतिम राउंड 25 अक्टूबर को रामलीला उत्सव ग्राउंड में लीला के मंच पर होगा | लीला के कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने घोषणा की “प्रथम विजेता को नकद रुपये 11,000/-, द्वितीय विजेता को रुपये 7,000/-, तृतीय विजेता को रुपये 5,000/- तथा अन्य प्रतियोगियों को गिफ्ट हैंपर दिया जायेंगे |” श्रीमती ज्योति गौतम एवेम श्रीमती अर्चना त्यागी, डॉक्टर अंजलि गुप्ता, श्री योगेन्द्र बंसल, श्री एस. जयरमण, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री सुनील अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री भूपेंद्र तिवारी, श्री विकास बंसल, श्री बी.एम. अग्रवाल, श्री शिव कुमार बंसल, श्री सुरेन्द्र शर्मा एवं श्रीमती इंदु खन्ना ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया |
प्रेषक : सुरेश बिंदल