आज़ दिनांक 25 अगस्त 2023 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी द्वारा पूर्वी दिल्ली अशोक नगर एल आई जी फ्लैटस पर नेत्रदान जागरूकता पर डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली के सहयोग से एक वैबीनार का आयोजन किया गया। वैबीनार का शुभारंभ डॉ सुशील कुमार विमल, उपायुक्त स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डॉ विमल ने बताया कि किसी भी आयु,जाति अथवा लिंग का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। इससे मृतक के चेहरे पर कोई विकृति नहीं आती है। अंधता निवारण के इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम 1976 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। किसी की अंधेरी दुनिया में उजाला लाने के लिए हम सभी को नेत्रदान संकल्प फार्म भरना चाहिए तथा अपने निकट संबंधी को जानकारी देनी चाहिए ताकि मृत्यु की कठिन घड़ी में नेत्रदान करा सकें।
डाक्टर श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली के नेत्र बैंक की प्रबंधक डॉ राखी जी ने बताया कि अनेकानेक प्रयास के बावजूद हमारे देश में वर्ष भर में 35 से 40 हजार लोगों का ट्रांसप्लांट किया जाता है जबकि आवश्यकता लाखों लोगों को होती है। कोरोना के साथ ही टैस्टिंग हेतु मृतक के शरीर से 10 एम एल ब्लड लेना आवश्यक है। नई टेक्नोलॉजी में कोरोना को 14 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। एक कोरोना द्वारा दो व्यक्तियों की अंधता निवारण संभव है। डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल गरीब एवं असहाय लोगों के लिए वर्ष भर निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप आयोजित करता है।
इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा नेत्र दान जागरूकता पर एक स्वरचित कविता
"आओ सब मिल आज शपथ लें बंधु नेत्र दान की।"
पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार श्री एम पी एस दांगी जी ने बताया कि हम श्राफ अस्पताल दरियागंज के चैरिटी मिशन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं जिसके माध्यम से हम 27 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शेरपुर गांव में एक निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप लगाने जा रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ सरिता गुप्ता,श्री निर्दोष तेवतिया, श्री सोहनपाल एवं कुमारी डिम्पल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।