i
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा अध्यक्ष दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड श्री सुभाष चन्द्र कानखेड़िया के मार्गदर्शन में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 16.08.2023 को प्रातः 11.30 बजे वयस्क पाठकों के लिए देश भक्ति गीत /कविता गायन प्रतियोगिता “ मेरी माटी मेरा देश, करते आज वंदन विशेष” का आयोजन केंद्रीय पुस्तकालय के गीतांजलि सभागार में किया गया इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष, हरदयाल म्युनिसिपल लाइब्रेरी श्रीमती पूनम पराशर झा उपस्थित रही I निर्णायक मंडल में श्री नरेन्द्र सिंह नीहार वरिष्ठ कवि, लेखक एवं शिक्षाविद् एवं डॉ.मनोज कुमार कैन वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्राध्यापक उपस्थित हुए I कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ मंच संचालन श्रीमती उर्मिला रौतेला, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दि.प.ला. द्वारा किया गया I
श्रीमती पूनम पराशर झा ने अपने वक्तव्य में श्री अटल बिहारी बाजपई जी के साथ वीर शहीदों, देश की माटी को नमन करते हुए पाने श्रद्धा सुमन अर्पित किये और इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी को बधाई दी I
श्री सुभाष चन्द्र कानखेड़िया ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के साथ सभी अतिथियों व सभागार में उपस्थित श्रोताओं व प्रतिभागियों का स्वागत किया गया I इस अवसर पर उन्होंने गोरा और बादल के बलिदान पर काव्य पाठ कर पाठकों को मंत्रमुग्ध कर दिया I
प्रसिद्द कवि नरेन्द्र सिंह नीहार ने श्रोताओं एवं प्रतिभागियों को संबोधित कर काव्य प्रस्तुति के गुण सिखाये तथा अपनी स्वरचित कविताएं सुनाई तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मनोज कुमार कैन द्वारा श्रोताओं को संबोधित कर काव्य के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला गया और प्रतिभागियों की प्रस्तुति की प्रशंसा की गई I निर्णायक मंडल द्वारा तल्लीनता से सभी प्रतिभागियों के काव्य पाठ को सुनकर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया I इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार रु.2500/- श्री सागर ठकराल , द्वितीय पुरस्कार रु.2000/- सुश्री रिमझिम , तृतीय पुरस्कार रु.1500/- श्री ऋषि शर्मा , प्रोत्साहन पुरस्कार रु.1000/- सुश्री मोहिनी को प्रदान किया गया I
देश भक्ति के रंग से सराबोर इस कार्यक्रम में भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् की गूंजों के साथ, कार्यक्रम के अंत में श्रीमती उर्मिला रौतेला, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दि.प.ला. द्वारा आमंत्रित अतिथियों, निर्णायक मंडल, श्रोताओं एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया I